Thursday, September 10, 2015

नई सोयाबीन की आवक शुरू, कीमतों में गिरावट की आशंका

नई दिल्ली। समय से दो हफ्ते पहले ही सोयाबीन की आवक शुरु हो गई है। इसका नकारात्मक असर सोयाबीन की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। सोमवार को इंदौर में 4 टन नई सोयाबीन की आवक हुई। कारोबारियों के मुताबिक इसमें नमी की मात्रा 20-30 फीसदी है। सोमवार को 3300-3350 रुपए प्रति क्विंटल के भाव सोयाबीन बिका। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनो में सोयाबीन की आवक और बढ़ेगी, जिसके कारण कीमतें फिसल सकती है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी आवक
इंदौर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रसिडेंट एन के अग्रवाल ने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान समय से पहले सोयाबीन की बुआई हुई। इसलिए आवक समय से पहले शुरु हो गई है। नई फसल की की क्वालिटी अच्छी है। वहीं पिछले सीजन का सोयाबीन 3300 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिका।
एन के अग्रवाल ने बताया कि अगले एक हफ्ते के दौरान दूसरी मंडियों में भी सोयाबीन की आवक शुरु हो जाएगी। अगले 5 स 6 दिनो में नई सोयाबीन की आवक बढ़कर 50-100 टन पहुंच सकती है। वहीं सितंबर के अंतिम हफ्ते में आवक पूरे जोरों पर होगी।
आवक बढ़ने से कीमतों पर दबाव
इंदौर के सोयाबीन कारोबारी महेंद्र जैन ने कहा कि पिछले साल मानसून में देरी की वजह से इस समय तक सोयाबीन की आवक शुरु नहीं हुई थी। नई फसल की आवक समय से पहले शुरु होने से कीमतों पर दबाव बन सकता है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अबतक देशभर में 115 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई हुई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा है। इसके बावजूद कारोबारियों के मुताबिक देश में 100 लाख टन ही उत्पादन होगा।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts

Popular Posts

Categories